best news portal development company in india

शादी को गैरकानूनी बताकर को-एक्टर के बच्चे की मां बनी थी एक्ट्रेस, अब खतरे में दूसरा रिश्ता! बोली- ‘आजादी…’

SHARE:

Nusrat Jahan
Image Source : INSTAGRAM
नुसरत जहां।

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी लीडर नुसरत जहां अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। अभिनेत्री एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि उनके और यश दासगुप्ता के बीच सब ठीक नहीं है। नुसरत ने 2022 में अपने बिजनेसमैन पति निखिल जैन से अलग होने के बाद को-एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। लेकिन, अब एक बार फिर नुसरत का रिश्ता चर्चा में है।

नुसरत को यश दासगुप्ता ने किया अनफॉलो

ABP Bangla की रिपोर्ट के अनुसार, नुसरत और यश का रिश्ता तनाव से गुजर रहा है। इसकी एक वजह ये भी है कि नुसरत को यश दासगुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जबकि नुसरत अब भी यश को फॉलो कर रही हैं। यश का कहना है कि ये एक ‘तकनीकि समस्या’ है, जिसके चलते वह नुसरत को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ नुसरत के पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है।

नुसरत जहां का पोस्ट

नुसरत जहां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें भगवद गीता का एक श्लोक है। इस पोस्ट के साथ नुसरत ने शांति और मुक्ति के लिए ईश्वर के सामने खुद को समर्पित करने की बात कही है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘जो आपके वश में नहीं है उसके सामने समर्पण कर देना चाहिए। इससे शांति और आजादी मिलती है।’ नुसरत के इस पोस्ट के बाद उनके और यश दासगुप्ता के बीच तनाव की अफवाहें तेज हो गई हैं।

Nusrat Jahan

Image Source : INSTAGRAM

नुसरत जहां का पोस्ट

नुसरत जहां की शादी और विवाद

बता दें, नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। हर तरफ इस शादी के खूब चर्चे हुए थे। लेकिन, 2021 में अचानक नुसरत जहां का रिश्ता तब फिर सुर्खियों में आ गया, जब उनके पति ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। इसी साल नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को यह कहते हुए गैरकानूनी बता दिया कि उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत अमान्य है। नुसरत ने 26 अगस्त, 2021 को बेटे ईशान को जन्म दिया और जन्म प्रमाण पत्र पर यश को पिता के रूप में यश दासगुप्ता का नाम लिखवा कर सबको चौंका दिया।

Nusrat Jahan

Image Source : INSTAGRAM

नुसरत जहां, यश दासगुप्ता

अलग-अलग वेकेशन पर गए नुसरत-यश

यही नहीं नुसरत जहां और यश दासगुप्ता हाल ही में अलग-अलग छुट्टियां मनाने भी गए थे। नुसरत जहां अपने परिवार के साथ दार्जिलिंग में छुट्टियां मना रही थीं तो यश दासगुप्ता कहीं और। हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि यश और नुसरत को किसी इवेंट में रैंप पर साथ वॉक करना था, लेकिन यश नहीं आए। इसके अलावा यश की उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पूनम के साथ नजदीकियों के भी चर्चे हो रहे हैं।

Latest Bollywood News

Source link

Mahasatta Times
Author: Mahasatta Times

Leave a Comment

Pelli Poola Jada Accessories
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई