best news portal development company in india

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर कर दिया बड़ा हमला, 52 की मौत; घायल हुए 55 से अधिक लोग

SHARE:

गाजा पर इजरायल का हमला
Image Source : AP
गाजा पर इजरायल का हमला

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): इजरायल की ओर से गाजा में सैन्य अभियान को और तेज कर दिया गया है। इजरायली सेना गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है। इस बीच गाजा पट्टी में सोमवार को इजरायली हमलों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो। मृतकों में 31 लोग आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल में शरण लिए हुए थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। 

इजरायली सेना ने क्या कहा?

अधिकारियों ने बताया कि लोग सो रहे थे तभी स्कूल पर हमला किया गया जिससे उनके सामान में आग लग गई। इजरायली सेना ने कहा कि उसने स्कूल से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकियों को निशाना बनाया है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवाद ने बताया कि उत्तरी गाजा में स्कूल पर हुए हमले में 55 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। 

मारे गए एक ही परिवार के 15 लोग

इस बीच शिफा अस्पताल ने बताया कि सोमवार को एक मकान पर हुए हमले में एक ही परिवार के 15 लोग मारे गए जिनमें पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। ऑनलाइन उपलब्ध फुटेज में बचावकर्मियों को जले हुए शवों को निकालते और आग बुझाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। 

गाजा पर इजरायल का हमला

Image Source : AP

गाजा पर इजरायल का हमला

ऐसे शुरू हुई थी जंग

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद जंग शुरू हुई थी। हमले में आतंकियों ने लगभग 1,200 बेकसूर आम लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने पलटवार शुरू किया है जो आज भी जारी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की सैन्य कार्रवाई में 52,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। घायलों की संख्या एक लाख के पार है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानियों की जालसाजी, अब अमेरिका में कर दिया बड़ा कांड; 2 गिरफ्तार

चीन ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों से कहा ‘बांग्लादेश में शादी करना नहीं, विदेशी पत्नियों के चक्कर में मत पड़ो’

Latest World News

Source link

Mahasatta Times
Author: Mahasatta Times

Leave a Comment

Pelli Poola Jada Accessories
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई